देवरिया, फरवरी 15 -- बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की दोपहर एक युवक ने प्रेमिका के घर में घुसकर किसी बात से नाराज होकर प्रेमिका के सामने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए युवक को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। देर शाम तक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही थी। बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक पड़ोस की ही एक युवती से कई वर्षों से प्रेम करता है। बताया जा रहा है कि युवती के घर पर उसका छोटा भाई केवल था। पिता मजदूरी करने के लिए गया था। दोपहर को युवती का प्रेमी घर में घुस गया और उसके भाई को कमरे से बाहर निकाल फाटक बंद कर प्रेमिका के सामने ही जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद उसकी...