देवरिया, फरवरी 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस व प्रशासनिक महकमे में बड़े पैमाने पर तबादले की तैयारी है। एक सप्ताह के अंदर तहसीलदार, नायब तहसीलदार के कार्यक्षेत्र में फेरबदल हो सकता है। जबकि पुलिस महकमे थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में भी फेरबदल की भी तैयारी है। हालांकि महाशिवरात्रि के बाद ही यह फेरबदल किए जाने की संभावना है। प्रशासनिक महकमे में लंबे समय से एक ही तहसील में कई तहसीलदार व नायब तहसीलदार जमे हुए हैं। जिनकी आए दिन डीएम के यहां शिकायतें भी पहुंचती रहती है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि हाल ही में तीन एसडीएम के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। अब तहसीलदार व नायब तहसीलदार के कार्यक्षेत्र में फेरबदल की तैयारी है। कई नायब तहसीलदार लंबे समय से एक ही तहसील में जमे हुए हैं। महाशिवरात्रि के बाद तहसीलदार व नायब तहसीलदार के कार्य...