देवरिया, जनवरी 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया सदर कोतवाली के अमेठी मोहल्ले में सुबह पेड़ से लटका 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया। लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। देवरिया-खोराराम मार्ग पर सुबह लोग टहलने के लिए निकले थे। इस बीच अमेठी मोहल्ले में एक पेड़ से लटका युवक का शव लोगों ने देखा। यह बात जंगल में आग की तरह चारो तरफ फैल गई और सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। लोग शव की शिनाख्त करने का प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस आसपास में लगे सीसी फुटेज भी खंगाला, लेकिन अभी तक कोई सुराग ...