देवरिया, सितम्बर 29 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। देवरिया सदर कोतवाली के परसिया भंडारी के समीप रविवार की रात पेड़ से लटका बुजुर्ग का शव बरामद किया गया। पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रही है। रविवार की रात सड़क के किनारे स्थित एक पेड़ में वृद्ध का शव लोगों ने फंदे से लटका देखा, इसके बाद पुलिस की सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम से ही मौत का कारण स्पष्ट हो लाएगा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...