संवाददाता, सितम्बर 23 -- उत्तर प्रदेश के देवरिया के रुद्रपुर इलाके में चौक पर एक विवादित बैनर को लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। एक पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने बैनर उतरवाया तो दूसरे पक्ष के लोग नाराज हो गए। लोग सड़क पर उतर आए और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। भाजपा नेता और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छोटेलाल निगम भी धरने पर बैठ गए। बैनर को लेकर आई शिकायत और मौके पर लोगों के गुस्से को देखते हुए अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह समझा बुझाकर लोगों का गुस्सा शांत कराया। घटना, देवरिया के रुद्रपुर उपनगर के चौक तिराहे की है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह यहां अचानक तनाव हो गया। किसी ने रात में चौक पर विवादित बैनर लगा दिया था। सुबह समुदाय विशेष के लोगों ने इसे देखा तो पुलिस से शिकायत की। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैनर ह...