देवरिया, जनवरी 11 -- महदहा, (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में पारिवारिक विवाद सुलझाने गई पुलिस के साथ हाथपाई का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक को पुलिस पकड़ रही है और वह पुलिसकर्मियों को धक्का देता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो सलेमपुर कोतवाली के महत्तापार का है। दो सगे भाइयों के बीच विवाद होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची थी। पुलिस उनमें से एक युवक को गाड़ी में बैठाने लगी तो युवक पुलिसकर्मियों से ही उलझ गया। कोतवाली प्रभारी महेंद्र चतुर्वेदी का कहना है कि दो सगे भाइयों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस मौके पर गई थी। दोनों पक्षों को बुलाकर समझा ...