देवरिया, अगस्त 4 -- देवरिया, निज संवाददाता: देवरिया जनपद के मईल थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के समीप रविवार की रात मछली लदे पिकअप पर पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सड़क पर पेड़ गिरने के चलते आवागमन भी घंटो प्रभावित रहा। जिले में रविवार से ही बारिश हो रही है। रात को लगभग 11 बजे एक पिकअप बलिया जनपद से मछली लेकर गोरखपुर के एक व्यापारी के यहां जा रहा था, अभी पिकअप भागलपुर-सलेमपुर मार्ग पर जमुआ गांव के समीप पहुंचा था कि अचानक पिकअप पर ही पेड़ गिर गया। जिसके चलते पिकअप क्षतिग्रस्त हो गया और पिकअप में सवार लोग उसी में दब गए। सड़क पर पेड़ गिरने के चलते आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और पिकअप में दबे दो लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। साथ ही अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया...