देवरिया, नवम्बर 4 -- भलुअनी (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। भलुअनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर में सोमवार की दोपहर एक बड़ी दुर्घटना हो गई। खराब हुआ इन्वर्टर ठीक करते समय अचानक पांच वर्षीय बालिका के ऊपर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बालिका की मौत के बाद ननिहाल में मातम छा गया। भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर के रहने वाले मृत्युंजय चौहान की बहन मनीषा की शादी मऊ जनपद के दोबारी गांव में हुई है। छठ पूजा के पहले मनीषा की बेटी पल्लवी चौहान पुत्री इंद्रजीत चौहान अपने नाना के साथ ननिहाल आ गई। मृत्युंजय के घर का इन्वर्टर खराब था। इन्वर्टर ठीक करने के लिए मैकेनिक आया था, खराबी दूर करने के दौरान अचानक बर्जा से इन्वर्टर गिर गया। इन्वर्टर के न...