देवरिया, अगस्त 17 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। पांच दिन पहले एक गांव से नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका फरार हो गए। पुलिस ने प्रेमिका की मां की तहरीर पर प्रेमी और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। 5 दिन बाद पुलिस ने दोनों को हरदोई से बरामद कर लिया। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थाने पर तहरीर देकर दो लोगों के खिलाफ आरोप लगाया था। महिला का कहना था कि गांव के ही दो युवक उसकी 14 साल की नाबालिग बेटी को 9 अगस्त को बहला फुसलाकर और शादी का झांसा देकर भगा ले गए। जब वह उलाहना लेकर आरोपियों के घर पहुंची तो उनके परिजनों ने अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 137 (2), 87, 61 (2), 352 और 351 (3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। किशोर और किशोरी ट्रेन से लखनऊ और वहां से ट्रेन से ही स...