देवरिया, जून 23 -- देवरिया, हिटी। जिले में इन दिनों मूंगेरी असलहों की खेप पहुंच रही है। युवाओं के हाथों में असलहों की खेप पहुंचाने वाले तस्करों पर पुलिस की तरफ से कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो डेढ़ वर्ष से किसी भी असलहा तस्कर की गिरफ्तारी जिले की पुलिस नहीं की है। जबकि आए दिन असलहों के साथ बदमाशों को पुलिस पकड़ रही है। हालांकि पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी जल्द ही तस्करों तक पहुंचने का दावा कर रहे हैं। पड़ोसी प्रांत बिहार से मूंगेरी असलहों की खेप जिले में पहले से ही आती रही है। पुलिस असलहा तस्करों पर पहले कई बार बड़ी कार्रवाई की और रुद्रपुर में तो असलहा बनाने की फैक्ट्री का ही भंडाफोड़ किया। कई असलहा तस्करों पर गैंगस्टर समेत अन्य कार्रवाईयां भी की गई, लेकिन हाल के दिनों में पुलिस के हाथ असलहा तस्करों तक ...