देवरिया, सितम्बर 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। रविवार को जिले में 40 हजार बोरी इफको यूरिया की रैक पहुंची। जिला कृषि अधिकारी, एआर व इफको के अधिकारियों ने रैक प्वाइंट से ही जिले की 125 समितियों को 10-10 एमटी यूरिया का आवंटन किया। आवंटन के बाद सीधे समितियों को यूरिया भेजा गया। इससे जिले में यूरिया की किल्लत दूर होने से किसानों को राहत मिलेगी। खरीफ सीजन का अंतिम समय चल रहा है। करीब एक सप्ताह से मानसून सक्रिय होने व रूक-रूक कर बरसात होने से धान समेत अन्य फसलों में डालने पर यूरिया की मांग तेज हो गयी थी। लेकिन साधन सहकारी समितियों से लेकर प्राईवेट दुकानों तक खाद नहीं मिल रहा था। किसान खाद के लिए परेशान होकर एक से दूसरे जगह चक्कर लगा रहे थे। किसानों के बढ़ते दबाव पर समितियों के सचिव यूरिया आवंटित कराने को जिला मुख्यायल का चक्कर लगा रहे थे। कई जगह...