देवरिया, अक्टूबर 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। मईल थाना क्षेत्र के मईल चौराहे पर हुई एसिड अटैक की घटना जिले की पहली घटना नहीं है। इस तरह की घटनाएं जिले में पहले भी हो चुकी हैं। कभी एक तरफा प्रेम में तो कभी भूमि विवाद में आरोपियों ने इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है। 2024 में गौरीबाजार थाना क्षेत्र में दो युवतियों पर हुई एसिड अटैक के आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। एसिड बेचने पर प्रतिबंध है, बावजूद इसके जगह-जगह एसिड की बिक्री की जाती है। एसिड देते समय उनसे एसिड के लिए प्रमाण पत्र भी नहीं मांगा जाता। आए दिन जिले में एसिड अटैक की घटनाएं हो रही हैं। आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो 2013 में लार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक तरफा प्रेम करने वाले एक युवक ने युवती पर तेजाब फेंक दिया था। जबकि 5 दिसंबर 2016 को खामपार थाना क्षेत्र की...