गोपालगंज, दिसम्बर 4 -- थावे। एक संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे ने देवरिया सदर स्टेशन पर पैदल उपरिगामी पुल के 12 मीटर चौड़े गर्डर की लॉन्चिंग के लिए ब्लॉक लिया है। इस कारण तीन ट्रेनों के मार्ग में अस्थायी परिवर्तन किया है। रेलवे प्रशासन ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रभावित ट्रेनों को थावे-कप्तानगंज मार्ग से संचालित किया जाएगा। वाराणसी मंडल के रेल जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार दरभंगा से 6 दिसंबर को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष ट्रेन तथा बरौनी से इसी दिन चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन अब परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-गोरखपुर कैंट होकर चलेगी। इसी प्रकार मथुरा जंक्शन से 8 दिसंबर को चलने वाली 15110 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग कप्तानगंज-थावे-सीवान होते हुए चलाया जाएगा। रेलवे ने यात्रि...