हिन्दुस्तान टीम, जनवरी 1 -- यूपी के देवरिया जिले के तरकुलवा क्षेत्र में नए साल की सुबह एक नशेड़ी ने चाकू से हमला कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया ।आसपास के लोग घायलावस्था में लेकर उसको सीएचसी तरकुलवा पहुंचे जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। नशेड़ी युवक को वहां मौजूद भींड़ में दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान कुछ नाराज युवकों ने उसकी पिटाई भी की। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के दुबे टोला गांव के रहने वाले 45 साल के संतोष यादव किसी काम से अपने बाइक से बालपुर चौराहे के तरफ जा रहे थे। वह कस्बे के देशी शराब की दुकान के सामने पहुंचे थे। वहां नशे की हालत में थाना क्षेत्र के बालपुर गांव निवासी अमरजीत गुप्ता पुत्र अनिरुद्ध ने सड़क...