देवरिया, सितम्बर 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया जिले में धर्मांतरण के नए-नए मामले सामने आने के बाद पुलिस की सख्ती बढ़ती जा रही है। रविवार की देर शाम पुलिस ने शहर के रामलीला मैदान रोड स्थित ईजी मार्ट को सील करते हुए नोटिस चस्पा कर दिया। साथ ही पुलिस की तैनाती कर दी गई है। उधर धर्मांतरण के मामले में फरार संचालक, उसकी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। साथ ही कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ भी कर रही है। शहर के रामलीला मैदान स्थित माल में काम करने वाली मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गाव की रहने वाली एक युवती ने एसएस माल/ईजी मार्ट के मालिक उस्मान गनी, उसकी पत्नी व साले गौहर अली के विरुद्ध धर्मांतरण समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है। इसके बाद से ही लगातार नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। माल के मैनेजर द्वारा ...