नई दिल्ली, फरवरी 1 -- Accident in Deoria: यूपी के देवरिया में शनिवार की सुबह-सुबह दो अलग-अलग हादसों ने अभिभावकों को चिंता से भर दिया। सूचना मिलते ही मां-बाप घटनास्‍थलों की ओर दौड़ पड़े। दोनों हादसों में दो स्कूलों के नौ छात्र घायल हो गए। उनका प्राथमिक उपचार कराकर घर भेज दिया गया। स्कूली वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच किए। देवरिया के रुद्रपुर उपनगर के आइडी एकेडमी के पास स्कूल वैन है। जिससे विद्यालय के छात्रों को ले आने व ले जाने का कार्य किया जाता है। सुबह विद्यालय की वैन 11 छात्रों को लेकर स्कूल आ रही थी। अभी वैन निबहीं-रुद्रपुर मार्ग पर हड़ही पुल के समीप पहुंची थी कि सामने से आ रही स्कार्पियो से आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें एकला मिश्रौलिया के रहने वाले छात्र अंश प्रजापति, अंशिका, अतीश कनौ...