देवरिया, फरवरी 2 -- रुद्रपुर/पथरदेवा(देवरिया)। हिन्दुस्तान संवाद जिले में शनिवार की सुबह दो स्थानों पर स्कूली वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 10 बच्चे घायल हो गए। इस दौरान एक स्कूल वैन का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने इलाज के बाद बच्चों को घर भेज दिया। चालक की स्थिति गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। रुद्रपुर उपनगर के आईडी एकेडमी की वैन शनिवार की सुबह 11 बच्चों को उनके घरों से बैठाकर स्कूल आ रही थी। स्कूली वैन निबहीं-रुद्रपुर मार्ग पर हड़ही पुल के समीप पहुंची थी कि सामने से आ रही स्कार्पियो से टकरा गई। इस दुर्घटना में स्कूली वैन में सवार एकला मिश्रौलिया निवासी छात्र अंश प्रजापति (12), अंशिका (14), अतीश (12) कनौजिया, श्रृष्टि कनौजिया(10), शिवम(12) व शिवांश(10) घ...