देवरिया, नवम्बर 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया जिले के गौरीबाजार नगर पंचायत के हाटा रोड स्थित एक दुकान के गोदाम में सोमवार की आधी रात को आग लग गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की इस घटना में लाखों का सामान जल कर स्वाहा हो गया। गौरीबाजार के रहने वाले राजा राम बोरा व प्लास्टिक का सामान बेचते हैं। साथ ही उनका हाटा रोड में दुकान का गोदाम है। सोमवार की आधी रात को अचानक गोदाम में आग लग गई। आग की लपटे निकलता देख आसपास के लोग पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गए लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद अग्निशमन टीम को लोगों ने इसकी जानकारी दी। मौके पर अग्निशमन टीम पहुंची और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम में बिजली कनेक्शन नहीं है। बावजूद इसके आग गोदाम में कैसे लगी? इसकी जांच पुलिस कर रही है। नगर...