देवरिया, जुलाई 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में अभी तक बैतालपुर डिपो के आसपास तेल के अवैध का कारोबार चलता रहा है, लेकिन अब रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर दिन-दहाड़े टैंकर से तेल निकालने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने भी इसे संज्ञान में ले लिया है और पुलिस जांच में जुट गई है। वायरल हो रहे इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान नहीं करता है। बैतालपुर डिपो से देवरिया के अलावा गोरखपुर, महराजगंज, संतकबीर नगर, बस्ती, बलिया, कुशीनगर, मऊ, आजमगढ़ व पड़ोसी देश नेपाल टैंकर से तेल भेजा जाता है। हर दिन पांच से छह सौ टैंकर तेल लेकर विभिन्न स्थानों के लिए रवाना होते हैं। डिपो के आस-पास दशकों से अवैध तेल का कारोबार बड़े पैमाने पर पहले चलते थे। पुलिस की सख्ती बढ़ी और कार्रवाई भी हुई। ...