हिन्दुस्तान संवाददाता, जुलाई 28 -- यूपी के देवरिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित फतेहपुर में सोमवार की दोपहर रास्ते के विवाद में सेना के रिटायर्ड जवान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। दिन दहाड़े हुई इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। एएसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने इस मामले में ग्रामप्रधान पति समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। फतेहपुर गांव के बड़का टोला के रहने वाले 70 साल के रामदयाल कुशवाहा सेना से सेवानिवृत्त थे। प्राथमिक विद्यालय के पास उनकी बैनामा कराई भूमि है। उसी भूमि के टुकड़े से सटे रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार को गांव का रामप्रकाश निषाद उनके खेत के रास्ते से ही बोलेरो लेकर जा रहा था। रामदयाल कुशवाहा ने मना किया तो रामप्...