मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- देवरियाकोठी, एक संवाददाता। धरफरी के धूमनगर टोला में शुक्रवार की रात डीजे ऑपरेटर मोहब्बतपुर गांव के बौरा टोला निवासी शिवपूजन शर्मा के पुत्र राहुल कुमार (16) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वह बर्थडे पार्टी में डीजे ट्रॉली लेकर गया था। उसके सिर के पिछले हिस्से में किसी नुकीली वस्तु से वार के निशान थे। अधिक रक्तस्राव के कारण मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। शरीर के अन्य जगहों पर भी जख्म था। उसका शर्ट और पैंट फटा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धूमनगर टोला निवासी यामुन पासवान (60) को हिरासत में लिया है, जिससे थाना पर रखकर पूछताछ की जा रही है। राहुल की बहन पूनम कुमारी ने पुलिस को बताया कि शाम चार बजे भाई ने कहा कि बर्थडे पार्टी में डीजे ट्रॉली लेकर जाना है। वह गांव के ही चुन्नू सहनी के ट्रॉली पर ऑपरेटर...