देवरिया, अगस्त 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया शहर के भटवलिया चौराहे पर बुधवार की रात हुए हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि किशोर समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। शहर के भटवलिया के रहने वाले 18 वर्षीय अनमोल पुत्र मनोज कुमार, 16 वर्षीय पीयूष व 14 वर्षीय सौरभ बाइक पर सवार होकर कहीं गई थे, देर रात वह लौट रहे थे। अचानक उनकी बाइक भटवलिया चौराहे पर स्थित ट्रांसफार्मर के चबूतरे से टकरा गई। बाइक की तरफ्तार तेज थी कि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों घायल हो गए। लोगों के सहयोग से तीनों को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने अनमोल को मृत घोषित कर दिया। वहीं सौरभ व पीयूष का उपचार...