संवाददाता, जून 9 -- देवरिया में रेल की पटरियां टूटी मिलीं। लोगों की सतर्कता से रविवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। छपरा-गोरखपुर रेल खंड की पटरी टूटने से हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक और पीडब्ल्यूआई ने जांच की और 40 मिनट में पटरी दुरुस्त कर रेल संचलन बहाल कराया। इस दौरान तीन घंटे तक ट्रेनों को कॉसन पर चलाया गया। कलक्ट्रेट में तैनात रोहित कुमार रविवार की सुबह मेहड़ापुरवा की तरफ रेलवे लाइन की तरफ टहलने गए थे। उनकी नजर टूटी हुई रेल पटरी पर पड़ी तो तत्काल उन्होंने इसकी जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर को दी। फिर कंट्रोल को सूचना दी गई। सदर रेलवे स्टेशन और बैतालपुर में ट्रेनों को रोक दिया गया। यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली की दरें बढ़ेंगी या नहीं? 30% का प्रस्ताव सुनवाई के लिए मंजूर मौके पर स्टेशन अधीक्षक संदीप भटनागर, पीडब्ल्य...