संवाददाता, अगस्त 23 -- यूपी के देवरिया के सीसी रोड स्थित श्रीमनोकामनापूर्ण हनुमान मंदिर के पास की विवादित भूमि विवाद का मामला अब मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है। राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद प्रशासन का तेवर ठंडा पड़ने लगा है। इस मामले में राज्यमंत्री के निशाने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और सीओ हैं। उन्होंने इन अधिकारियों की कार्रवाई को संदिग्ध बताया है। विभागीय जानकारों की माने तो 10 दिन के अंदर ही एक बार फिर भूमि की पैमाइश हो सकती है। इसकी पृष्ठभूमि तैयार हो रही है। उधर चौथे दिन भी विवादित भूमि के पास पुलिस की तैनाती रही। देवरिया के सीसी रोड स्थित श्रीमनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर की जमीन को लेकर काफी दिनों से राज्यमंत्री, उनके पट्टीदार और कुछ अन्य लोगों का मंदिर के महंत के साथ विवाद चल रहा है। मंगलवार से यह म...