मुजफ्फरपुर, सितम्बर 5 -- देवरियाकोठी। बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद का शुक्रवार को 51वां शहादत दिवस मनाया गया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. डॉ. सुशांत कुमार ने कहा कि सामाजिक कुर्बानियों के लिए जगदेव प्रसाद के बताए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। डॉ. प्रवीण चंद्रा ने कहा कि जगदेव बाबू के बलिदान व संघर्षों का ही प्रतिफल है कि बिहार की सत्ता पर पिछले तीन दशकों से बहुजन दलों के नेतृत्व वाली सरकार चल रही है। इस मौके पर डॉ. संजय कुमार सुमन, संतोष सारंग, साहू भूपाल भारती, सत्यदेव पंडित, अरुण पासवान, बसंत कुशवाहा, डॉ. ब्रह्मदेव राय, चंद्रिका राम, राजकिशोर राम, रघुनाथ यादव, मदन प्रसाद, राजधारी राम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...