गोरखपुर, अक्टूबर 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया के संत विनोबा पीजी कॉलेज में शुक्रवार को माहौल गर्म हो गया। समस्याओं के निस्तारण के मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने कक्ष का ताला बंद कर प्राचार्य को बंधक बना लिया। इसके बाद कक्ष के बाहर बैठकर प्राचार्य के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की और इस्तीफा की मांग की। छात्र नेता श्याम मणि के नेतृत्व में छात्र समस्याओं का समाधान न होने पर शुक्रवार को आक्रोशित हो गए और प्राचार्य कक्ष का ताला बंद कर दिया। इस दौरान प्राचार्य से उनकी जमकर नोंकझोंक भी हुई। इसके बाद छात्र प्राचार्य कक्ष से बाहर निकल गए एवं बाहर से दरवाजे का ताला बंद कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। छात्र नेता श्याम मणि ने कहा कि महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओं ने प्राचार्य प्रोफेसर अर्जुन मिश्रा से मुलाकात कर पुस्...