देवरिया, दिसम्बर 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर में पेंटिंग का काम कर रहे एक मजदूर की छज्जा से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मजदूर की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। बनकटा थाना के सोहनपुर गांव के रहने वाले सत्य प्रकाश कुशवाहा (40) पुत्र रामानंद कुशवाहा पेंटर का कार्य करते थे। पिछले कुछ दिनों से गांव के ही एक मकान में वह पेंटिंग का काम कर रहे थे। शनिवार शाम पेंटिंग करते समय अचानक मकान का छज्जा टूट गया, जिससे सत्य प्रकाश नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें पीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में चिकित्सक ने देर रात मृत घोषित कर दिया। मजद...