देवरिया, जनवरी 22 -- महदहां (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले की सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी की 12 बाइक के साथ छह चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। हालांकि गिरोह का एक सदस्य अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी हो जाने का पुलिस का दावा है। सलेमपुर कोतवाली के जमुआ नंबर दो के समीप कोतवाली पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इस बीच मुखबिर ने पुलिस को सूचना दिया कि देवपार रास्ते से कुछ बाइक चोर तेजी से आ रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस हरकत में आ गई और देवपार के समीप वाहन चेकिंग करने लगी। इस बीच कुछ बाइक सवार तेजी से आते हुए नजर आए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कुल 12 बाइक बरामद किया है। ...