मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड की विशुनपुर सरैया पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय जयप्रकाश नगर के गेट पर शनिवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। सोमरिया देवी, चमेली देवी समेत अन्य लोगों का आरोप है कि प्रधानाध्यापिका द्वारा पांच बोरी चावल अवैध तरीके से बेच दिया गया है। साथ ही शिक्षक और शिक्षिकाएं देरी से स्कूल आती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि 17 नवंबर को एमडीएम प्रभारी द्वारा पांच क्विंटल चावल की आपूर्ति की गई थी, जिसमें से ढाई क्विंटल चावल गायब हो गया। सचिव प्रतिमा देवी ने बताया कि स्कूल में कोई भी सामान आता है, उसकी जानकारी नहीं दी जाती है। रसोईया सिया देवी ने बताया कि एचएम द्वारा चावल की बिक्री कर दी गई है। इधर, प्रधानाध्यापिका बिंजू देवी ने बताया कि चावल की बोरी को चूहे काट देता है, जिस कारण चावल गंदा हो जाता...