देवरिया, जुलाई 31 -- बरियारपुर (देवरिया) हिन्दुस्तान संवाद देवरिया जनपद के बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरुआडीह के समीप गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। शिक्षकों को लेकर जा रहे ई-रिक्शा में पशु लदे तेज रफ्तार पिकअप ने ठोकर मार दिया। जिससे ई-रिक्शा पलट गया। इस हादसे में ई रिक्शा चालक की मौत हो गई जबकि तीन शिक्षक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने देवरिया-बैकुंठपुर मार्ग को जाम कर दिया है और जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने पिकअप चालक व खलासी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआडीह निवासी रामज्ञानी प्रजापति (60) ई-रिक्शा चलाने का कार्य करते थे। सुबह वह देवरिया गए थे। वहां से कस्तूरबा गांधी बालिक...