देवरिया, अक्टूबर 2 -- देवरिया, निज संवाददाता देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के नदौली में गुरुवार की सुबह ननिहाल आए 6 वर्षीय बालक को खेलते समय गोली लग गई। उपचार के लिए परिजन सीएचसी सलेमपुर पहुंचाए, जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सक ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। गांव के रोशन यादव का भांजा विशाल यादव 6 पुत्र रंजन यादव दशहरा का मेला करने के लिए एक दिन पहले ननिहाल आया है, परिजनों के अनुसार सुबह घर में रखे असलहा लेकर खेलने लगा, किसी की उस पर नजर नहीं पड़ी और खेलते समय उसने ट्रिगर दबा दिया, जिससे गोली उसके पेट में लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर लोग दौड़े तो वह बेहोश पड़ा था। तत्काल उसे लेकर लोग अस्पताल पहुंचे। सलेमपुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेन्द्र मिश...