देवरिया, मार्च 16 -- बरहज (देवरिया), हिंदुस्तान टीम। बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम खुदिया पाठक में रविवार को खेत में एक कंकाल मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस कंकाल को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। कंकाल किसका है, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, किंतु उसमें लिपटे कपड़े से गांव की ही एक बालिका का कंकाल होने की आशंका जताई जा रही है। गांव के उत्तर सरसों के खेत में रविवार सुबह कुछ लोग बालियां इकट्ठा कर रहे थे। इसी बीच किसी की नजर कंकाल पर पड़ी। उसने शोर मचाया तो अन्य ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। एक महिला ने कपड़े देख कर गांव की ही बालिका का कंकाल होने का दावा किया। परिजनों ने भी कहा कि उनकी बेटी का कंकाल है। प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि कंकाल कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है। दो माह पूर्व घर से गायब हुई ...