देवरिया, नवम्बर 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। अब जिले में राजकीय विशेषज्ञ दस्तक ग्रहण केंद्र (स्पेशलाइज्ड एडॉप्शन सेंटर) खुलेगा। स्थान चिन्हित करने के साथ ही निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जल्द ही यह कार्य भी करना शुरू कर देगा। इसके शुरू होने के बाद जिले में मिलने वाले नवजात से लेकर छह वर्ष तक के बच्चों को उसी में रखा जाएगा। जिले में आए दिन नवजात व छोटे-छोटे बच्चे सड़क व रेलवे स्टेशन की तरफ भी मिल जाते हैं। इन बच्चों को रखने के लिए अभी जिले में कोई संस्था नहीं है। अभी तक देवरिया के बच्चों को गोरखपुर स्थित एक संस्था में भेजना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। देवरिया में अब राजकीय विशेषज्ञ दस्तक ग्रहण केंद्र होगा। इसके लिए बजट भी मिल गया है। मेडिकल कालेज जाने वाले मार्ग पर बने वन स्टाप सेंटर परिसर में ही यह केंद्र खुलेगा। केंद्र खोल...