देवरिया, जून 1 -- लार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जनपद के लार थाना क्षेत्र में एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। 17 जून को उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी के लिए प्रशिक्षण में जाने वाली युवती ने शनिवार की रात बाथरूम में फंदा लगा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कानपुर जनपद के घाटमपुर निवासी स्व.जयप्रकाश सोनी की दो बेटियां लबली (21) व छोटी बेटी बबली (18) उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षी पद पर चयनित हो गई थीं। दोनों बहनों को 17 जून को प्रशिक्षण के लिए जाना था। इसके पहले वह अपने ननिहाल बलिया जनपद में दो दिन पहले पहुंची और शनिवार की सुबह अपने मौसा लार थाना क्षेत्र के चौमुखा निवासी सुभाष वर्मा के यहां दोनों पहुंची। शाम को भोजन करने के बाद बबली बाथरूम ...