देवरिया, सितम्बर 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) जिले के 22 केंद्रों पर हो रही है। शनिवार को सुबह 10 बजे से प्रथम पाली की परीक्षा हुई, जिसमें एक साथ 10,080 अभ्यर्थियों को परीक्षा देने का व्यवस्था की रही। दूसरी पाली की परीक्षा अपरान्ह 3 बजे से होगी। परीक्षा शुरू होने के बाद जिले के अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। वहीं परीक्षा केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंधों एवं परीक्षार्थियों की सुविधा से संबंधित विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा भी किए। परीक्षा 10 बजे से शुरू हुई केंद्रों में प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों का सघन जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। केन्द्रों पर पहुंचे अभ्यर्थियों की चेकिंग मेटल डिटेक्टर और बायो मेट्रिक प्रक्रिया से...