देवरिया, नवम्बर 29 -- सलेमपुर (देवरिया) हिन्दुस्तान संवाद। देवरिया जिले के सलेमपुर तहसील में तैनात एसआईआर ड्यूटी में लगे एक लेखपाल की अचानक तबीयत बिगड़ गई। गोरखपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। जिला प्रशासन किडनी में पथरी के चलते इलाज के दौरान मौत होने का दावा कर रहा है। सलेमपुर विकास खंड के बरवा गांव के रहने वाले आशीष कुमार (35) सलेमपुर तहसील में लेखपाल थे और लार सर्किल में उनकी तैनाती थी। एसआईआर के कार्य के चलते वह क्षेत्र में थे। बताया जा रहा है कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद परिजन उन्हें सीएचसी ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर किया गया। परिजन गोरखपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान शनिवार की शाम मौत हो गई। साथी लेखपालों का आरोप ह...