देवरिया, जून 7 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम । देवरिया जिले के सदर कोतवाली के इजरही के समीप बहन के घर ई रिक्शा से जा रही महिला से दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने बैग छीन लिया। बैग में 40 हजार नगदी व आभूषण थे। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच की। पुलिस सीसी फुटेज खंगाल रही है। रुद्रपुर निवासी गीता चौहान देवरिया में किराए की मकान में रहती है। बहन के घर कोई कार्य होने के चलते गीता ने 40 हजार रुपया बैंक से निकला था और ई रिक्शा से बहन के घर तेनुआ चौबे जा रही थी, अभी वह इजरही के समीप पहुंची थी कि बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि बाइक सवार बदमाश उससे बेग छीनने लगे। इस दौरान खींच तान भी हुई। जिसमें महिला घायल हो गई और बदमाश बैग छीनकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...