देवरिया, अक्टूबर 2 -- लार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के लार कस्बे के एक वार्ड निवासी महिला की बुधवार की रात इलाज के दौरान सीएचसी लार में मौत हो गई। महिला के मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर की लपरवाही से महिला की मौत हुई है। उधर परिजनों व लोगों की भीड़ इकट्ठा होता देख डॉक्टर सहित अन्य स्टॉप अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व मजिस्ट्रेट के समझाने पर परिजन शांत हुए। उसके बाद महिला के शव को लेकर घर चले गए। कस्बा के हरिजन बस्ती वार्ड निवासी मोहिनी देवी (52) पत्नी राजेंद्र प्रसाद की बुधवार की शाम पेट में दर्द होने लगा। परिजन महिला को लेकर सीएचसी लार पहुंचे। जहां डॉक्टर ने इलाज के बाद महिला को घर भेज दिया। फिर दुबारा देर रात लगभग 9:45 बजे के करीब महिला की तबीयत खराब...