मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। देवरिया में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग दहशत में हैं। पूर्व मंत्री रामविचार राय के आवास के निकट बुधवार को खड़ी एक महिला पर कुत्ते ने हमला कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों के जुटने पर महिला की जान बची। वहां से कुछ दूर आगे मध्य विद्यालय के समीप एक साथ चल रहे चार बच्चों पर कुत्ते दौड़ पड़े, लेकिन बच्चे किसी तरह जान बचाकर भाग गए। इस बीच एक भैंस को नोच लिया। बाजार के लोगों ने लाठी-डंडे से कुत्ते को खदेड़कर भगा दिया। बाजार के लोगों ने बताया कि आवारा कुत्ते का झुंड दिनभर सड़क पर मंडराता रहता है। लोगों को देखते ही कुत्ते का झुंड दौड़ पड़ता है। लोगों ने बताया कि दोनों कुत्ते साहेबगंज की ओर से दोपहर में पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...