देवरिया, नवम्बर 9 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के भाटपाररानी थाना क्षेत्र के चकिया गांव में शनिवार की रात करीब एक बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव के बाहर एक झोपड़ी में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पास की झोपड़ी और उसमें बंधी बकरियों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में लालमोहर, चुन्नी और विजय की करीब दो दर्जन से अधिक बकरियां मौके पर ही जलकर मर गईं। ग्रामीणों के अनुसार, आधी रात को पहले लालमोहर की झोपड़ी से धुआं उठता देखा गया। जब तक लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आग की लपटें आसमान छूने लगीं। ग्रामीणों ने बाल्टी और डिब्बों से पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बकरियों को बचाया नहीं जा सका। आग की लपटों से पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही भाटपाररानी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति ...