देवरिया, मई 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर में जाम की निजात दिलाने व लोगों की यात्रा सुगम बनाने के लिए देवरिया बाईपास का निर्माण होना है। जिले 480 करोड़ रुपये किसानों के बीच मुआवजे का वितरण किया जाना था। जिसमें से 5200 किसानों में कुल 350 करोड़ रुपये का वितरण हो चुका है। जल्द ही अन्य किसानों के बीच बचे हुए रुपये का वितरण भी कर दिया जाएगा। उधर संबंधित फर्म ने कार्य शुरू करने के लिए सीमांकन कार्य शुरू कर दिया है। देवरिया शहर में हर दिन लगने वाले जाम की समस्या से लोग परेशान है। लगन में तो घंटों लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। जाम से निजात दिलाने के लिए कई वर्षों से देवरिया बाईपास की मांग चल रही थी। सरकार ने लोगों की मांग को माना और 2023 में देवरिया बाईपास को मंजूरी मिल गई और 2023 में ही भूमि पूजन करा दिया गया। इसके बाद से ही इससे प्रभावित ...