देवरिया, मई 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई है। 17 जून से भर्ती हुए रिक्रूटों का प्रशिक्षण जनपद के विभिन्न पुलिस लाइन में शुरू होगा। जिले में 500 महिला अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय से आ गई है। सूचना आने के बाद पुलिस विभाग की तरफ से तैयारियां तेज कर दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस अभ्यर्थी भर्ती के लिए हाल ही में चयन प्रक्रिया पूरी हुई है। जिले के 978 अभ्यर्थियों का इस भर्ती में चयन हुआ। जिसमें 138 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। मेडिकल परीक्षण में तीन अभ्यर्थी फेल हो गए थे। जबकि दो अनुपस्थित हैं। पास हुए सभी का 17 जून से प्रदेश के विभिन्न पुलिस लाइन में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पुलिस भर्ती में चयनित युवाओं का पुलिस सत्यापन कार्य चल रहा है। इस कार्य के पूरा होन...