संवाददाता, सितम्बर 24 -- यूपी के देवरिया में बैनर विवाद तूल पकड़ने लगा है। पुलिस ने रुद्रपुर चौक चौराहे पर लगे विवादित बैनर को मंगलवार की रात दोबारा उतार दिया। इसे लेकर बुधवार की सुबह-सुबह लोग एक बार फिर सड़क पर उतर आए। लोगों ने प्रदर्शन कर पोस्टर उतारने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बैनर विवाद से उपजे तनाव को देखते हुए देवरिया के कुछ हिन्दूवादी नेताओं के घरों पर एहतियातन पुलिस की तैनाती की गई है। विवादित बैनर को लेकर मंगलवार को भी रुद्रपुर चौक पर हंगामा हुआ था और लोग सड़क पर धरना देने लगे थे। यह बैनर सबसे पहले सोमवार की रात में किसी ने रु्द्रपुर चौक पर लगाया था जिसकी दूसरे पक्ष के लोगों ने शिकायत की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने मंगलवार की सुबह बैनर उतरवा दिया था जिसे हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने दोबारा लगा दिया था। भाज...