देवरिया, अक्टूबर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया पुलिस में इंस्पेक्टर व दारोगाओं की कमी दूर होगी। गोरखपुर जनपद से जिले में चार इंस्पेक्टर व 60 दरोगा आ रहे हैं। इस सप्ताह में सभी के जिले में आमद करा लेने की संभावना है। इनके जिले में आने के बाद थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में भी फेरबदल होगा। देवरिया जिला बिहार से सटे हुए हैं। बिहार में विधान सभा चुनाव चल रहा है। बार्डर के दो थानाध्यक्ष श्रीरामपुर व बनकटा के साथ ही एकौना थानाध्यक्ष की कुर्सी भी खाली चल रही है। एसपी संजीव सुमन ने उच्चाधिकारियों से दारोगा व इंस्पेक्टर की मांग की थी। पहले से गोरखपुर जिले से स्थानान्तरित चार इंस्पेक्टर व 60 दारोगा अब देवरिया में आएंगे। इनके रिलीव होने की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। देवरिया आने वाले इंस्पेक्टरों में गोरखपुर पासपोर्ट सेल में तैनात राजेंद...