देवरिया, जून 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के नागरी प्रचारिणी सभा में मंगलवार को जिला सूचना अधिकारी शांतनु कुमार श्रीवास्तव का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सूचना विभाग व मीडिया कर्मियों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद कर भावभीनी विदाई दी। इस दौरान जिले से मिले सम्मान से वह भावुक हो गए। जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि लगभग चार वर्ष तक इस जिले में मेरा कार्यकाल रहा। मुझे देवरिया में परिवार जैसा सम्मान मिला। यहां मिले सम्मान का हमेशा मैं ऋणी रहूंगा। अंत में पत्रकार व जिला सूचना कार्यालय के कर्मियों ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान रमाशंकर राव, कैप्टन वीरेंद्र सिंह, मनोज शुक्ला, अमरीश मणि, त्रिपुरेश पति त्रिपाठी, कौशल किशोर, राम प्रताप सिंह, राकेशधर द्विवेदी, रवि रावत, पवन मिश्र, ओंकार पाण्डेय ने संबोधित किया। अध्यक्षता रमाशंक...