बलिया, मई 5 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के फरसाटार गांव स्थित खेल मैदान पर मो. शिबली फाउंडेशन के बैनर तले चल रहे रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मनोज इलेवन देवरिया की टीम ने मोनू इलेवन गोरखपुर को नौ विकेट से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच में देवरिया के अविनाश को मैन ऑफ द सीरीज और गोरखपुर टीम के प्रतीक त्रिपाठी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। टॉस जीत कर गोरखपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 53 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी देवरिया के खिलाड़ियों ने एक विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। देवरिया ने एकतरफा मुकाबले में गोरखपुर को नौ विकेट से हरा...