देवरिया, अक्टूबर 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद देवरिया ने स्टैंड वसूली का ब्योरा नहीं दिया है। उसने आरटीआई की एक धारा का हवाला देकर सूचना देने से इंकार कर दिया है। आरटीआई कार्यकर्ता ने सूचना नहीं देने पर निदेशक नगर निकाय निदेशालय लखनऊ व राज्य सूचना आयोग में शिकायत की है। शहर के उमानगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता राघवेन्द्र सिंह राकेश ने नगर पालिका के जून सूचना अधिकारी से तीन विन्दुओं की सूचना मांगी। उन्होंने पांच वर्ष पूर्व नगर पालिका परिषद देवरिया में जब टैक्सी, टैम्पू स्टैंण्ड की नीलामी होता था तो उस समय कितनी-कितनी धनराशि प्रति वर्ष ठेकेदारों द्वारा जमा किया जाता था इसका साक्ष्य सहित ब्योरा मांगा। नगर पालिका ने वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 व 2024-25 में जब टैक्सी, टैंपो स्टैंड की नीलामी नहीं हुआ तब विभाग द्वारा नगर पालिका...