लखनऊ, अक्टूबर 19 -- देवरिया नगर पालिका में तैनात कर निर्धारण अधिकारी शशिकला ने सेवा में दो साल का विस्तार पाने के लिए जन्मतिथि में हेरफेर की कोशिश की। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उन्होंने ने शासन को जन्मतिथि में संशोधन के लिए पत्र भेजा था। नगर निकाय निदेशालय ने शशिकला के आवेदन की जांच कराई तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। निदेशालय के प्रशासनिक अधिकारी ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शशिकला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी उपेन्द्र कुमार सिंह के मुताबिक नगर निकाय निदेशालय के प्रशासनिक अफसर नगेश्वर प्रसाद ने तहरीर देकर बताया कि शशिकला देवरिया नगर पालिका में कर निर्धारण अधिकारी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने 22 जून 2024 को शासन को पत्र लिखकर सेवा अभिलेखों में दर्ज जन्मतिथि संशोधित कराने के लिए आवेदन किया। उन्होंने पत्र के ...