संतकबीरनगर, सितम्बर 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के देवरिया गंगा में सामुदायिक हॉल का निर्माण किया जाएगा। इसके बनने से ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी। शादी विवाह के लिए बुक किए जाने वाले मैरेज हाल के खर्चों से बचत होगी। सामूहिक कार्यक्रमों के लिए भी स्थल मिलेगा। देवरिया गंगा में सामुदायिक हॉल का शिलान्यास करते हुए सदस्य विधान परिषद संतोष सिंह ने कहा कि गांव की असली ताक़त उसकी एकजुटता और सामाजिक सद्भाव है। सामुदायिक हाल का निर्माण केवल एक भवन नहीं, बल्कि ग्रामीणों की जरूरतों और सपनों को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम है। सरकार की प्राथमिकता है कि गांव का हर गरीब और असहाय व्यक्ति भी अपने पारिवारिक और सामाजिक कार्यक्रम बिना किसी आर्थिक बोझ के कर सके। विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि देवरिया गंगा गांव को यह हाल मिलने से...