देवरिया, अगस्त 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। मंगलवार को देवरिया क्लब में रक्षाबंधन एवं कृषि मेले का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ सरकार के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया। दूसरे दिन कृषि विभाग द्वारा किसान मेला एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञों ने नई तकनीक व कम लागत में पैदावार बढ़ाने का तरीका बताया। सात अगस्त तक विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी चलेगी। रक्षाबंधन मेला में महिला सशक्तिकरण को प्रमुखता दी गयी। रक्षाबंधन के पावन पर्व को केंद्र में रखकर आयोजित तीन दिवसीय मेले में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्वनिर्मित राखियों, हस्तशिल्प उत्पादों, खाद्य सामग्री एवं स्थानीय वस्तुओं की स्टॉलें लगाई गईं। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने स्टॉलों का अवलोकन किया और महिलाओं के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने ...